NEWSPR डेस्क। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मुंगेर जिला से आ रही है । जहां नक्सलियों ने मनरेगा जेई के खिलाफ पर्चा चिपका 40 लाख की लेवी मांगी। वहीं जेई को मनरेगा के कामों में 10 प्रतिशत कमीशन नहीं लेने को भी कहा अन्यथा जन अदालत लगाकर सजा दी जाएगी।
मुंगेर जिला अंतर्गत टेटियाबंबर प्रखंड कार्यालय में उस समय लोग दहशत में आ गए जब सुबह सुबह प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर लाल रंग के सिहाई से नक्सली पर्चा सटा मिला । पर्चा में के द्वारा नक्सलियों ने मनरेगा जेईई आमोद कुमार को चेतावनी देते हुए कहा की मनरेगा के कामों में 10 प्रतिशत कमीशन ना लें । साथ ही नक्सली संगठन को लेवी के 40 लाख पहुंचा दें, नहीं तो जन अदालत लगाकर फैसला सुनाया जाएगा। निवेदक एरिया कमांडर अरविंद टुडू दा भापका माओवादी बिहार झारखंड। कार्यालय के गार्ड रविंद्र यादव ने बताया की जब सुबह वो कार्यालय का भ्रमण कर रहे थे तो मुख्य गेट पर लाल रंग का पर्चा सटा हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। इस मामले में जिला पुलिस कप्तान जेजे रेड्डी ने फोन पर बताया कि मामले की सूचना उनको भी आई है। हालांकि यह किसी शरारती तत्वों की करतूत दिखती है पर टेटियाबंबर थाना को इसकी जांच के आदेश दे दिया गया है ।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट