भागलपुर में एनसीबी पटना टीम की कार्रवाई, गांजा की बड़ी खेप से भरी एक ट्रॉली ट्रक को किया जब्त, 350 किलोग्राम गांजा बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में एनसीबी पटना टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने भागलपुर लायी जा रही ट्रॉली ट्रक से बड़ी खेप में गांजा बरामद किया है। दरअसल एनसीबी पटना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अरूणाचल प्रदेश से गांजा की बड़ी खेप एक ट्रॉली ट्रक से भागलपुर लायी जा रही है। जिसके बाद एनसीबी के पदाधिकारी और कर्मी शुक्रवार देर रात भागलपुर पहुंचे। जिस दौरान उन्होंने भागलपुर पुलिस के सहयोग से उन्हें पकड़ा है।

बता दें कि पुलिस ने जीरोमाइल में नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वाले ट्रॉली ट्रकों की जांच शुरू की। इसी क्रम में नागालैंड रजिस्ट्रेशन वाली ट्रॉली ट्रक (एनएल 01 के 1662) को रोका। ट्रक की ट्रॉली (डाला) खाली था लेकिन जब टीम ने उसकी सघन जांच की तो ट्रक की ट्रॉली के निचले हिस्से में गुप्त चेंबर बना मिला। वहीं चेंबर को खोलने पर उसके भीतर दर्जनों सेलोटेप लगे पैकेटों में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।

पैकेटों का वजन करने पर कुल 350 किलोग्राम गांजा होने की बात सामने आई। मामले में गिरफ्तार अभियुक्त वैशाली जिला का रहने वाला विकास रविदास है। जोकि त्रिपुरा में रहकर ट्रक चलाता था।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article