एनडीए विधायकों ने ली शराब न पीने की शपथ, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक हुई। इस दौरान एनडीए के के सभी विधायकों ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया और अन्य लोगों को भी इसे लेकर जागरुक करने की बात कही। बता दें कि दोपहर 12:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में यह बैठक शुरू हुई। जिसमें तमाम विधायकों ने शराब न पीने की शपथ ली।

इससे पहले बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर विधायकों ने दो मिनट का मौन भी किया गया। सभी विधायकों ने कहा कि शराब अच्छी चीज नहीं है और यह बात वह यह लोगों को भी बताएंगे। बता दें कि बैठक की अध्यक्षता एनडीए विधानमंडल दल के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे थे।

एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद थी।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के नेता और मंत्री मुकेश सहनी भी बैठक में शामिल हुए।

Share This Article