प्रगति यात्रा को लेकर भागलपुर में एनडीए घटक दलों ने किया बैठक

Patna Desk

भागलपुर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान 1 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं भागलपुर में मुख्यमंत्री कई योजना के शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ एनडीए के सभी घटक दल तैयारी में जुटे हैं मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर भागलपुर के जदयू कार्यालय में एनडीए घटक दलों का आज बैठक हुआ इसको लेकर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर आ रहे हैं और किस तरह से इनका जिला में स्वागत किया जाए.

इसको लेकर बैठक आयोजित किया गया साथ ही मुख्यमंत्री को भागलपुर की जनता समस्या से अवगत कराएंगे। वही लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह यात्रा मुख्यमंत्री का यात्रा नहीं है यह यात्रा भागलपुर वासियों का यात्रा है भागलपुर जिले वासियों का मुख्य मांग भागलपुर हवाई अड्डा है इसको लेकर सभी लोग मुख्यमंत्री से अपनी बात कहेंगे और कोशिश करेंगे भागलपुर से जल्द से जल्द हवाई जहाज उड़ान भर सके।

Share This Article