NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है और एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का टक्कर चल रहा है। 12 बजे तक एनडीए अपने बहुमत का सीट प्राप्त कर लगातार बढ़त बनाए हुए है। रूझानों में जहां एनडीए 12 बजे तक 129 सीट पर आगे है तो महागठबंधन 101 सीटों पर आगे चल रहा है।
दरभंगा
दरभंगा ग्रामीण से राजद के ललित कुमार यादव 6211 वोट से आगे
कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी 1655 मतों से आगे चल रहे हैं
बहादुरपुर से मदन सहनी आगे चल रहे हैं 1247 मतों से
सीतामढ़ी अपडेट
परिहार 3770 भाजपा
रुन्नी 9044 जदयू
बथनाहा 13912 भाजपा
बाजपट्टी 1100 जदयू
सीतामढ़ी 11876 भाजपा
सुरसंड 2000 राजद
रीगा 3289 भाजपा
बेलसंड 4330 राजद
बेतिया
बेतिया से रेणु देवी देश 2300 मतों से आगे,
नौतन से नारायण सा 9000 मतों से आगे
सिकटा खुर्शीद आलम 2400 से आगे,
नरकटियागंज से रश्मि वर्मा आगे,
पांचवा राउंड अभी स्टार्ट हो चुका है
कटिहार
(1)कटिहार__ बरारी विधानसभा जदयू विजय सिंह 6387 मत से राजद के नीरज यादव से आगे।
(2)कटिहार__कटिहार विधान सभा में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 603 मत से राजद के रामप्रकाश महतो से आगे।
(3)कटिहार__कोढ़ा विधान सभा में बीजेपी के कविता पासवान 8158 मत से कांग्रेस के पूनम पासवान से आगे।
(4)कटिहार__प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के निशा सिंह 6570 मत से कांग्रेस के प्रत्याशी तौकीर आलम से आगे।
(5)कटिहार__कदवा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी सूरज प्रकाश राय 1530 मत से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शकील अहमद खान से आगे।
(6)कटिहार__मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह 4200 मत से जनता दल यू के सम्भू सुमन से आगे।
(7)कटिहार__बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में माले प्रत्याशी महबूब आलम 21081 मत से वीआईपी के वरुण झा से आगे।
मोतिहारी
पूर्वी चंपारण-कल्याणपुर- भाजपा सचिन्द्र प्रसाद सिंह राजद के मनोज कुमार यादव से तीसरे राउंड के बाद 589 मतो से आगे