भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के एनडीए जदयू विधायक प्रत्याशी ललित नारायण मंडल को आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर टिकट मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी लहर देखी जा रही है.इसको लेकर एनडीए के यूवा साथीयों ने विधायक ललित नारायण मंडल को फुल माला पहनाकर कर भव्य स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर खुशियां मनाएं.
वहीं जदयू के विधायक प्रत्याशी ललित नारायण मंडल ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निर्वाह करते हुए पार्टी की मजबूती की बात कहते हुए पुरे बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने की बात कही/इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता अलोक रंजन, मनीष कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.