पटनाः- बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अपडेट के अनुसार बिहार में 127 लोग कोरोना पॉजिटव मरीज मिले थे। इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9745 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 68 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 5 और लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। इसके साथ ही बिहार में अब तक 68 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है। वहीं मंगलवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 127 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना का आंकड़ा 9745 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना से 17, अरवल से 5, बेगूसराय से 5, भागलपुर से 8, बक्सर से 1, दरभंगा से 1, पूर्वी चंपारण से 4, गया से 7, जमुई से 1, जहानाबाद से 3, कैमूर से 5, कटिहार से 3, किशनगंज से 8, मधेपुरा से 8, मधुबनी से 8, मुंगेर से 9, मुजफ्फरपुर से 4, पूर्णिया से 1, रोहतास से 1, समस्तीपुर से 9, शेखपुरा से 5, सीतामढ़ी से 4, सीवान से 2, पश्चिमी चंपारण से 1 और सुपौल जिले से 6 नए मामले सामने आये हैं।
वहीं मंगलवार बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक कुल 2 लाख 20 हजार 890 सैम्पलों की जांच हुई है। जबकि अब तक कुल 7 हजार 544 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं वर्तमान में COVID-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 132 है। जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77 है।