देश में कोरोना पहुंचा 24 लाख के पास, एक दिन में मिले 66,999 नए मरीज, अब तक 47033 मरीजों की हुई मौत

PR Desk
By PR Desk

दिल्लीः देश और दुनिया में कोरोना का संकट चल रहा है। भारत में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। गुरूवार सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं और इन आंकड़ों के अनुसार अब भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 23 लाख 96 हजार 637 हो गई है। स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 66 हजार 999 नए मरीज मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने यह बताया है कि अब तक कोरोना से कुल 47 हजार 033 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 942 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि गुरूवार सुबह 8 बजे तक देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 53 हजार 622 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 9 हजार 674 एक्टिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश में 16 लाख 95 हजार 982 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 56 हजार 383 है।

Share This Article