ताजमहल के पास हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, विदेशी लड़कियों के साथ पकड़ा गया एजेंट

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– आए दिन सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस करती रहती है और दे व्यापार चलाने वाले दलालों को सुरक्षित जगह खोज अपना काम चलाते हैं वैसा ही एक मामला सामने आया है ताजमहल के पास शिल्पग्राम मार्ग पर हाई सिक्योरिटी जोन में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था.

सीओ सदर के नेतृत्व में ताजमहल पुलिस ने रिसोर्ट होटल में छापेमारी कर कई खुलासे किए मौके से चर्चित एजेंट भीमा समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया पकड़ी गई युवतियों में दो विदेशी है उज्बेकिस्तान की है.

बीमा उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर लेकर आया था शिल्पग्राम से लेकर ताजमहल के पूर्व गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहता है दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी सड़क पर 24 घंटे ड्यूटी करते रहते हैं सीओ ताज सुरक्षा का कार्यालय भी शिल्पग्राम में है या इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में आता है.

और ऐसे जगह पर दे व्यापार का अड्डा अंधाधुन चल रहा था सूचना के आधार पर धांधू पुरा निवासी चर्चित युवतियों का एजेंट भीमा देसी विदेशी युवतियों को ठेके पर लेकर आता था यहां रुक जाता था उसके बाद यहां ग्राहक भेजे जाते थे व्हाट्सएप पर ग्राहकों को भेजी जाती थी तस्वीर उसके बाद ग्राहक पसंद करते थे और व्हाट्सएप के जरिए ही लोकेशन भेजा जाता था और उस लोकेशन पर ग्राहक जाते थे होटल से पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उसे पूछताछ की जा रही है.

Share This Article