लोगों के लिए शराब का बेहतर विकल्प, नीतीश सरकार कर रही तैयारी, पटना में खुलेंगे नीरा के 50 से ज्यादा बिक्री केंद्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में नीतीश सरकार लोगों के लिए शराब का विकल्प लेकर आ रही है। पटना के नगर निगम क्षेत्र के सात जगहों पर नीरा बिक्री केंद्र खोले जाएंगे। बता दें कि यह केंद्र ईको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या एक और गेट संख्या दो, मीठापुर, गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास सगुना मोड़, और चक बैरिया बस स्टैंड के पास खोले जाएंगे।

बिहार सरकार लोगों के लिए नीरा उपलब्ध करा रही। इसको लेकर पहले भी खुद सीएम नीतीश कुमार ने नीरा फायदे बताए थे। इसके लिए सरकार ने बड़ी योजना बनाई है। सरकार राज्य के 38 जिलों में नीरा बिक्री केंद्र बना रही है। राजधानी पटना में भी 51 सेंटर बनाए जा रहे हैं। इन सेंटरों पर एक अप्रैल से नीरा की बिक्री करेगी।

सरकार ने बनाई योजना

पटना में नीरा बिक्री के लिए 51 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अप्रैल के प्रथम सप्ताह से नीरा की बिक्री होगी। इसके अंतर्गत प्रखंडों मे 44 नीरा बिक्री केंद्र शुरू किए जाएंगे। बैठक में टारगेट के रूप में औसतन 40 से 50 लीटर प्रतिदिन प्रति सेंटर से बिक्री किए जाने का प्लान बनाया गया है। औसतन लगभग 2.10 लाख लीटर प्रति 3 माह में बिक्री की जाएंगी। बैठक में नीरा की गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि  इसके साथ ही नीरा के फायदे के बारे में भी आम लोगों को बताना है। इसके लिए सभी सेंटरों पर फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया है।

पटना से रूपम की रिपोर्ट

Share This Article