अनुमंडल पदाधिकारी ने नीरा उत्पादन एवं बिक्री केंद्र का किया उद्घाटन, लोगों को बताया गया नीरा के लाभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एसडीओ पूर्वी और पश्चिमी के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय में नीरा उत्पादन सह बिक्री केंद्र का आरंभ किया गया। नीरा उत्पादक एवं बिक्री केंद्र शीतल रस जीविका केन्द्र ने इसकी शुरूआत की है। इस उद्घाटन समारोह में परियोजना प्रबंधक जीविका सहित कई जीविका दीदी मौजूद रही और लोगों को नीरा के लाभ के विषय में बताया कि नीरा एक स्वास्थ्यवर्धक पेय है।

इसमें अनेक प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते है। उन्होंने बताया कि गया में ताड़ और ख़जूर की अच्छी उपलब्धता है, जिससे नीरा उत्पाद एवं बिक्री में लगे लोगों के लिए जीविकोपार्जन की अच्छी संभावनाएं है। इस नीरा उत्पादन एवं बिक्री केंद्र का उद्घाटन एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश और एसडीओ पश्चिमी द्वारा किया गया।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article