NEET JEE परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद एवं युवा परिषद का आंदोलन

PR Desk
By PR Desk

सन्नी कुमार

पटना। NEET एवं JEE परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए जन अधिकार छात्र परिषद ने पटना आयकर गोलम्बर पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन मे उपस्थित जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या एवं बिहार में बाढ़ की समस्या को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर भेजना खतरे से खाली नही है।

प्रदर्शन में उपस्थित छात्र परिषद के महासचिव आदित्या मिश्रा ने कहा कि देश में नेशनल डिजास्टर एक्ट लगने से यातायात के साधन बन्द है। नार्मल दिनों में बसों एवं टेम्पू में सख्या से ज्यादा छात्र बैठकर परीक्षा केंद्र पर पहुचते थे, लेकिन आज जब यातायात के साधन ही बन्द हैं, ऐसे में सुदूर इलाके में बसे छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुचने में असमर्थ होंगे एवं लॉक डाउन में सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ेगी।

संक्रमण बढ़ने का खतरा

मेडिकल सुविधाओं के अभाव वाले ग्रामीण इलाको में यदि ये संक्रमण फैला तो कोरोना के आंकड़े रोकना नामुमकिन हो जाएगा। प्रदर्शनकरी परीक्षा के होने का विरोध नही कर रहे थे बल्कि उसकी तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान छात्र परिषद के नीतीश,संदीप,अनिल, एवं युवा परिषद के नीतीश सिंह, आलोक , उत्कर्ष, ब्रजेश , आदि हज़ारों साथी उपस्थित थे।

Share This Article