अनुसंधान में लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, बेउर थाना प्रभारी को आईजी ने किया निलंबित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना अपराधिक मामलों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने तथा वरीय अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार करने के आरोप में आईजी रेंज संजय सिंह ने बुधवार की देर रात बेऊर थाना प्रभारी धनंजय कुमार व स्थानांतरण के संबंध में गलत सूचना देने के आरोप में सिपाही पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा भी गया है।

वहीं प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी को बेऊर थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। बताया गया है कि बेऊर थानाप्रभारी रहे धनंजय कुमार को वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातार केसों में अनुसंधान को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे, लेकिन उनके द्वारा इस पर अमल नहीं किया जा रहा था। इसके बाद एएसपी फुलवारीशरीफ मनीष कुमार ने उनके निलंबन की अनुशंसा की थी।

इधर सिपाही पवन कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। इनका स्थानांतरण नालंदा जिला कर दिया गया था, लेकिन इन्होंने आईजी रेंज कार्यालय को अपनी सेवा नियुक्ति की गलत तिथि बता कर दिग्भ्रमित करने की कोशिश की थी। इसके बाद इन्हें भी निलंबित कर दिया गया।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article