झारखंड से मालगाड़ी के निचे से रास्ता पार करने की घटना सामने आई जो वास्तव में चिंताजनक है और रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। बता दे रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी लंबे समय से खड़ी थी जिस वजह से लोगों को रास्ता पार करने में काफी परेशानी आने लगी जिसके बाद राहगीर मालगाड़ी के नीचे से ही रास्ता पार करने लगे.
हालात तब और गंभीर हो गए जब स्ट्रेचर पर लेटे एक व्यक्ति को भी गाड़ी के नीचे से ट्रैक पार करवाया गया। यह घटना रेलवे प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल उठाती है।
यह न केवल लोगों के लिए असुविधाजनक है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।