सोमवार सुबह छपरा-बलिया रेलखंड पर एक बड़ी चूक ने हजारों यात्रियों की धड़कनें रोक दीं। मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा फाटक के पास गिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे गेट का बूम तोड़ते हुए सीधे ट्रैक के बीच जा फंस गया। ट्रक दोनों ट्रैकों के बीच इस कदर अटक गया कि पूर्वोत्तर रेलवे की कई अहम ट्रेनें बीच रास्ते में ही खड़ी रह गईं। करीब तीन घंटे तक इस रूट पर रेल सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक छपरा से मांझी की ओर आ रहा था। मझनपुरा फाटक के करीब पहुंचते ही चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। फाटक पार करने की हड़बड़ी में ट्रक सीधे रेलवे ट्रैक के बीच जा घुसा और फंस गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। नेशनल हाईवे-19 पर भी ट्रैफिक जाम की लंबी कतारें लग गईं और सड़क यातायात ठप हो गया।जेसीबी और क्रेन से ट्रक को हटाया गयाघटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन और क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने का काम शुरू हुआ। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक से ट्रक को हटाकर रेल यातायात सामान्य किया गया।पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि समय रहते राहत कार्य शुरू कर बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया। ट्रक चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।