NEWSPR डेस्क।बगहा में जमीन का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।अब तक तो आपने जमीन के मामलों में लाठी डंडों समेत बंदूक के बल पर जबरन कब्ज़ा करने की कई घटनाएं देखी और सुनी होंगी, लेकिन बगहा में एक पड़ोसी ने वृद्ध महिला की जमीन को अपने नाम कर लिया। मामला पश्चिम चंपारण ज़िला के बेतिया स्थित श्रीनगर पूजहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर का है।
दरअसल, श्रीनगर थाना के भवानीपुर की रहने वाली आशा देवी की जमीन को उन्हीं के गांव के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद और महेन्द्र प्रसाद महतो ने अपने नाम रजिस्ट्री करवा लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब 72 आशा देवी को इसकी भनक लगी। जिसके बाद उन्होंने रजिस्ट्रार के दफ्तर और अंचल कार्यालय में जाकर इस बात का पता लगाया। मामले की पुष्टी होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया। लेकिन पुलिस ने भी पीड़ित महिला की नहीं सुनी और उसे वापस घर भेज दिया।
बाद में मामले की खबर बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को हुई। एसपी के बाद मामले को दर्ज किया गया। SDPO ने मामले की जांच कर रामचंद्र प्रसाद और महेन्द्र प्रसाद महतो पर फ्रॉड का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।
बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट