Nepal Police की फायरिंग, 4 भारतीयों को लगी गोली, एक की मौत

PR Desk
By PR Desk

सीतामढ़ी. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से आ रही है, जहां भारत-नेपाल (India-Nepal Border) सीमा पर नेपाल पुलिस की ओर से जबरदस्‍त फायरिंग (Firing) की गई है. फायरिंग की इस घटना में जहां 4 भारतीयों को गोली लगी है, वहीं एक शख्स की मौत भी हो गई है. बता दें कि भारत और नेपाल (India-Nepal Dispute) के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. नेपाली संसद ने इसको लेकर एक प्रस्‍ताव भी पारित किया है, जिसमें भारत के कई सीमावर्ती हिस्‍सों को नेपाल का बताया गया है. इसको लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है.

भारत-Nepal के बीच रेल लाइन बनकर तैयार, 15 दिन के भीतर शुरू होगी रेल सेवा

गोली लगने से घायल होने वाले में से दो की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना सीतामढ़ी के सोनबरसा बॉर्डर इलाके के जानकीनगर गांव की है. जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर विवाद हुआ था, जिसके बाद नेपाल पुलिस की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई. फायरिंग की इस घटना के बाद से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी रवाना हो चुके हैं.

Share This Article