NEWSPR डेस्क। पुलिस ने घोड़दह नदी से तैरते हुए अवस्था में एक शव बरामद किया है. शव की पहचान नेपाल के सिरहा जिला के 35 वर्षीय सत्यनारायण यादव पिता रास लाल यादव के रूप में हुई है. अंधरा मठ थाना क्षेत्र के अर नामा गांव के समीप धोरदह नदी से शव बरामद किया गया है. अंन्धरा मठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया पुलिस को नदी में तैरते हुए शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया. जब शव की पहचान की गई तो पता चला कि यह सत्यनारायण यादव का शव है.
अंन्धरा मठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यनारायण यादव एएसआई के पद पर नेपाल पुलिस मोहनपुर एओबी थाना सखरा में कार्यरत थे. मृतक के पुत्र अमोद कुमार यादव और जिला पुलिस नेपाल राजविराज के द्वारा शव की पहचान कर ली गई है. फिलहाल तमाम कार्रवाई पूरी करते हुए शव को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस शव को राजविराज लेकर चली गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का हर एंगल से केस की जांच की जा रही है. परिजनों का भी कहना है कि इस घटना के पीछे का कारण क्या है नहीं पता. सत्यनारायण यादव एएसआई थे तो उनके दुश्मन तो कई थी लेकिन किसी पर शक जाहिर कर पाना मुश्किल है.