नेता जी सुभाषचंद्र बोस ब्रेभरी अवॉर्ड से दो बिहारी कोलकता में सम्मानित

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के दो लोगों को कोलकता में नेता जी सुभाष चंद्र बोस ब्रेभरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दरअसल यह अवॉर्ड कोविड काल के दौरान उम्मदा काम करने के लिए चेतन मौर्या और नीरज कुमार को ससम्मान भेंट किया गया है.

कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद :

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल बिहार स्टेट बोर्ड के अध्यक्ष चेतन मौर्या और महासचिव नीरज कुमार को बेहतर काम के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है. दोनों ने लॉकडाउन के दौरान कोलकाता साइंस सिटी, मिनी ऑडोटोरियम, जेवीएस, हलदेन एवेन्यू, में फंसे असहायों के बीच अनाज, कपड़ा का वितरण किया, बल्कि घरेलू हिंसा से भी संबंधित मामलों का निपटारा बेहतर ढंग से किया. जिसे देखते हुए दोनों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

वही चेतन मौर्या ने बताया कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है. यह केवल मेरा सम्मान नहीं है, लॉकडाउन के दौरान बेहतर काम करने वाले उन सभी लोगों का सम्मान है, जो दिन रात सेवाभाव से मदद करते रहे. तो वही अवॉर्ड मिलने के बाद नीरज कुमार ने भी खुशी जाहिर किया.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article