पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब दर्शकों को और ज्यादा हंसी और मस्ती देने वाला है। पोपटलाल के बाद गोकुलधाम सोसाइटी में एक नया परिवार शिफ्ट होने जा रहा है। यह है रतन-रूपा परिवार, जिसकी एंट्री से शो में नई कहानियां और जबरदस्त एंटरटेनमेंट जुड़ जाएगा।
इस नए परिवार में धरती भट्ट रूपा बदीटोप का किरदार निभा रही हैं, जो एक गृहिणी और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं। उनके पति रतन बिंजोला का रोल कुलदीप गौर निभा रहे हैं, जो जयपुर के एक साड़ी व्यापारी होंगे। इनके बच्चों में अक्षन सेहरावत (वीर) और माही भद्रा (बंसरी) टप्पू सेना के साथ नई शरारतें और दोस्ती करते नजर आएंगे। दर्शकों को उम्मीद है कि यह नया परिवार गोकुलधाम सोसाइटी की कहानियों को और मजेदार बना देगा।
17 साल पूरे हुए शो को
गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और यह भारतीय टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज़ में से एक है। हाल ही में शो के 17 साल पूरे होने पर मेकर्स ने जश्न मनाया, जिसमें पूरा स्टारकास्ट शामिल हुआ।
पार्टी के दौरान कलाकारों ने अपनी जर्नी को याद किया। अय्यर से लेकर जेठालाल तक सभी ने कहा कि यह शो अब उनके लिए सिर्फ काम नहीं बल्कि परिवार जैसा है। वहीं, दिलीप जोशी (जेठालाल) ने साफ कहा कि जब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा चलता रहेगा, वह इसका हिस्सा बने रहेंगे।