बिहार के नवनिर्वाचित 24 MLC ने ली शपथ, CM नीतीश-नेता प्रतिपक्ष समेत कई मंत्री रहे मौजूद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पटना में विधान परिषद की एनेक्सी सभागार में नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने पदों की शपथ ली। बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे। बिहार विधान परिषद के नव निर्वाचित 24 सदस्यों को सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। इसके अलावा कई मंत्री, विधायक और एमएलसी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के निर्वाचन की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी। उसके बाद शनिवार को विधान परिषद सचिवालय को इसकी सूचना भेज दी गई । जिसके बाद विधान परिषद सचिवालय ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण के लिए सूचित कर दिया। जिसके बाद आज बिहार को 24 नए एमएलसी मिले हैं।

इन निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ..

पटना से कार्तिक कुमार (राजद), पूर्वी चंपारण से महेश्वर प्रसाद सिंह (जदयू), वैशाली से भूषण कुमार (रालोजपा), सारण से सच्चिदानंद राय (निर्दलीय), सीवान से विनोद कुमार जायसवाल (राजद), गोपालगंज से राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू (भाजपा), प. चम्पारण से सौरभ कुमार (राजद)। इसके अलावा मधुबनी से अंबिका गुलाब यादव (निर्दलीय), पूर्णिया, अररिया व किशनगंज से डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल (भाजपा), कटिहार से अशोक कुमार अग्रवाल (भाजपा) ने आज पटना में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

वहीं नालंदा से रीना देवी (जदयू), गया, जहानाबाद व अरवल से कुमार नागेंद्र (राजद), औरंगाबाद से दिलीप सिंह (भाजपा), नवादा से अशोक कुमार (निर्दलीय), भोजपुर व बक्सर से राधाचरण साह (जदयू), रोहतास व कैमूर से संतोष सिंह (भाजपा), सीतामढ़ी और शिवहर से रेखा कुमारी (जदयू), दरभंगा से सुनील चौधरी (भाजपा), समस्तीपुर से तरुण कुमार (भाजपा), मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा से अजय कुमार सिंह (राजद), बेगूसराय और खगड़िया से राजीव कुमार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), सहरसा, मधेपुरा व सुपौल से अजय कुमार सिंह (राजद), भागलपुर व बांका से विजय कुमार सिंह (जदयू), ने आज पटना में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

Share This Article