बिहार के फिर मिले कोरोना के नए मरीज, जाने अपने जिले का हाल

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है। बिहार में कोरोना के रोज नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान मंगलवार को बिहार में फिर से 74 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6736 हो गई है।

ये भी पढ़ेंः- अंकिता पहुंची सुशांत सिंह राजपूत के घर, रो-रो कर हुए बेहोश देखें वीडियो…

इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने दी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत से दी गई जानकारी के अमनुसार बिहार के बेगूसराय से 10, भागलपुर से 9, समस्तीपुर से 8 अरवल से 8, भोजपुर से 5, पटना से 4, नवादा से 3 खगड़िया से 3, किशनगंज से 3, मुजफ्फरपुर से 2 सुपौल से 2, नालंदा से 2, रोहतास से 2, जहानाबाद से 2, अररिया से 1, औरंगाबाद से 1, बांका से 1, दरभंगा से 1, कैमूर से 1, कटिहार से 1, लखीसराय से 1, मुंगेर से 1, पूर्णिया से 1, शिवहर से 1, वैशाली से 1, पश्चिम चंपारण से 1 नया मरीज मिला है।

ये भी पढ़ेंः- कश्मीर में सुरक्षा बलों का शौर्य, सरपंच की हत्या का लिया बदला

देश और दुनिया के साथ बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। लगातार कोरोना के नए नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। कोरोना काल में आप अपना ख्याल रखें यह बेहद जरूरी है। आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे क्योंकि कोरोना का खतरा भी कम नहीं हुआ है। NEWS PR आपसे अपील करता है कि आप अपने घर से बाहर निकलते वक्त अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें ताकि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके। हम सब मिलकर ही कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोक सकते हैं।

Share This Article