जदयू गुटबाजी को खत्म करने का प्रयास, प्रदेश कार्यालय में लगा नया पोस्टर, पोस्टर में बस मुख्यमंत्री नीतीश का मुखड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू के प्रदेश कार्यालय में नया पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में खास बात यह है कि इसमें केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा दिख रहा। काफी समय से जदयू में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के प्रयास में यह पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में ललन सिंह, आरसीपी सिंह एवं अन्य नेताओं का बाहर कर दिया गया और केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगह दी गई है। बता दें कि जदयू में पहले से ही की बड़े नेताओं के बीच पोस्टर को लेकर विवाद चल रहा था।

वहीं लंबे समय से जदयू में चल रही गुटबाजी विपक्ष के ले भी एक बड़ा मुद्दा बन गया था। जदयू के बड़े नेताओं के बीच पोस्टर में जगह ना देने का मुद्दा जदयू में गुटबाजी का विषय बना था। वहीं पार्टी की तरफ से नए पोस्टर में सिर्फ नीतीश कुमार के चेहरे को देखकर गुटबाजी की बात को खत्म करने की कोशिश की गई है।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और जेडीयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर को भी जगह नहीं दी गई है।

Share This Article