भागलपुर में नया ट्रैफिक नियम लागू – इंश्योरेंस फेल होने पर अब ₹3000 का ऑनलाइन चालान

Patna Desk

भागलपुर में ट्रैफिक नियमों को और सख्त कर दिया गया है शहर में अब हेलमेट के साथ-साथ वाहन का वैध इंश्योरेंस भी अनिवार्य हो गया है भागलपुर शहर में कुल 16 ट्रैफिक सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं ये कैमरे पहले केवल बिना हेलमेट चलने वालों पर नजर रखते थे, लेकिन अब इन कैमरों के जरिए यह भी चेक किया जा रहा है कि किसी वाहन का इंश्योरेंस वैध है या नहीं ट्रैफिक डीएसपी आशिष सिंह ने जानकारी दी है कि यदि किसी वाहन का इंश्योरेंस फेल पाया जाता है तो उस पर ₹3000 का ऑनलाइन चालान सीधे जारी कर दिया जाएगा.

यह नया नियम 24 अप्रैल से पूरे शहर में प्रभावी कर दिया गया है डीएसपी आशिष सिंह ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कम से कम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जरूर करवाएं ताकि न केवल कानून का पालन हो सके बल्कि दुर्घटना की स्थिति में भी कानूनी सुरक्षा मिल सकेइससे पहले यह नियम गया और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में पहले से ही लागू था और अब भागलपुर में भी इसे लागू कर दिया गया है।

Share This Article