म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है आत्महत्या की खबर, यहां भी संगीत माफिया सक्रिय – सोनू निगम

Sanjeev Shrivastava

सोशल मीडिया में बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर आवाज उठा रही है. इस बहस के बीच में सिंगर सोनू निगम भी सामने आ गए हैं। उन्होंने एक वीलॉग शेयर करते हुए ये अगाह किया हैं कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आत्महत्या की खबर आ सकती है, क्योंकि जिस तरह से म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया सक्रिय है. उनके काम करने का तरीका नए बच्चों को परेशान कर रहा हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सोनू निगम ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीलॉग शेयर किया है. लगभग साढ़े सात मिनट के इस वीडियो में सोनू निगम ने बताया है कि किस तरह एक-दो लोगों ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमा रखा है और वो ही तय करते हैं, किससे गाना गवाना है और किससे नहीं।

ये भी पढ़ेंः- हमारे पांच सांसद, फिर भी हमें सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया – तेजस्वी


वीलॉग में  सोनू निगम ने कहा- पूरा भारत कई प्रेशर से गुजर रहा है. एक तो मेंटल और इमोशनल प्रेशर, सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद में. दुख होना लाजमी भी है, क्योंकि अपने सामने एक जवान जिंदगी को जाते हुए देखना आसान नहीं है। कोई बहुत निष्ठुर ही होगा, जिसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हो। उन्होंने कहा- ‘मैं इस वीलॉग से एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं, खासकर म्यूजिक इंडस्ट्री से. क्योंकि आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है। एक एक्टर मरा है. कल को आप किसी सिंगर के बारे में भी ऐसा सुन सकते हैं या फिर किसी म्यूजिक कंपोजर के बारे में भी या किसी गीतकार के बारे में सुन सकते हैं. क्योंकि म्यूजिक इंडस्ट्री का जो माहौल है हमारे देश में, फिल्मों से बड़ा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में है दुर्भाग्य से. मैं समझ सकता हूं कि बिजनेस करना जरूरी है लोगों के लिए मैं लकी था कि बहुत कम उम्र में आ गया था तो मैं इस चंगुल से निकल गया. लेकिन जो नए बच्चे आए हैं उनके लिए बहुत मुश्किल है। मैं सबसे बात करता हूं. कितने लड़के-लड़कियां मुझसे इस बारे में बात करते हैं. वो बच्चे हैं, परेशान हैं वो कि निर्माता काम करना चाहते हैं, निर्देशक काम करना चाहते हैं, म्यूजिक कंपोजर काम करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंः- जलजमाव से शहर के बिगड़े हालात का जायजा लेने निकला नीतीश का काफिला, पाटलीपुत्र स्टेडियम में बने कोरोना अस्पताल भी पहुंचे

अपने वीलॉग में उन्होंने आगे कहा- अगर वो मर गए तो आपके ऊपर भी सवाल खड़े होंगे. ये सब गंधर्व लोग हैं, इन्हें प्रताड़ित मत कीजिए. इनके साथ तोड़े इजी रहिए, मेरे साथ ऐसा हो सकता है कि मेरे गाने कोई दूसरा एक्टर तय करें. वही एक्टर जिसपर आज कल लोग उंगलियां उठ रहे हैं, वो कह रहा है कि इससे गाने मत गवाओ। उसने अरिजीत सिंह के साथ भी ऐसा कर रखा है.’

ये भी पढ़ेंः- बैटरी एजेंसी से चोरों ने उड़ाया तीन लाख कैश सहित 20 लाख का सामान

सोनू ने आगे कहा, ‘मैंने कितने गानों गा रखें है, जिसकी डबिंग हो चुकी है. सोचिए मैंने आपसे काम नहीं मांगा, लेकिन आप मुझे बुला के मुझसे गाने गवा के फिर मेरे गाने डब करना, ये क्या है. म्यूजिक इंडस्ट्री में 1989 से काम कर रहा हूं.. आप जब मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं तो फिर छोटे बच्चों के साथ क्या कर रहे होंगे? थोड़े से इजी हो जाओ, एक ही गाने को 9-9 लोगों से गवाते हो, ये क्या चल रही है.’

Share This Article