मोतिहारी : तुरकौलिया थाना क्षेत्र शादी विवाह का वीडियो करने वाले ने अपना सटा का पैसा मांगा तो उसे जान से मारने के लिए दोनों हाथ में पिस्तौल लिए बाइक पर सवार दो अपराधी मारने के लिए आए। जिनकी वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गया है। NEWS PR पर चलने के बाद पांच दिन बाद थाना ने किया FIR हुआ। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों में पीछे बैठे एक युवक ने अपने दोनों हाथो में पिस्टल लहराते हुए उस कैमरामैन की तलाश कर रहे हैं। वही जिस व्यक्ति ने वीडियो कैमरा का सटा किया है उसके व्यवसायिक स्थल पर वे दोनों पिस्तौल लिए जाते हैं। जिसकी चर्चा इलाके में हो रही है।
इस घटना को लेकर पीड़ित कैमरामैन बोरिंग चौक निवासी दशरथ सिंह के पुत्र रामप्रवेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर जान की सलामती के लिए गुहार लगाई है। जहां बताया है वह शादी विवाह के मौके पर अपना वीडियोग्राफी चलाने का काम करता है। जहां तुरकौलिया के प्रसिद्ध डॉ. अफजल आलम ने अपने साला राजाबाबू के भाई व बहन के निकाह में वीडियोकैमरा का सटा पांच दिनों के लिए मुझसे दस हजार में किया था। निकाह बीत जाने के बाद पैसा मांगने पर आज-कल में देने की बात कह कर टाल देते थे। इसीबीच 26 अगस्त को उन्होंने उन्होंने पैसा देने के लिए अपने क्लिनिक पर बुलाया था। पैसा लेने के लिए जा रहा था तो पता चला कि डॉ. अफजल आलम व उनका साला राजा बाबू तीन चार अपराधियों को बुलाकर मुझे मरवाने की साजिश रच रहे हैं।
दो पिस्तौल लिए गांधी घाट निवासी अरविंद कुमार व एक अपराधी मझौलिया थाने का है। जिनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मेरा नाम लेकर गाली देते मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं तथा एक निमूईया गांव का प्रिंस कुमार है जो लाइनर की भूमिका में हैं. वही फोन पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। उसने डॉ. आलम पर यह भी आरोप लगाया है कि वे सट्टा का पैसा मांगने पर अपने साले के साथ मिलकर मेरी हत्या करा देना चाहते हैं। जिससे मेरा पूरा परिवार दहशत में है। सबका रोते – रोते बुरा हाल है।
बता देें कि डॉ. अफजल आलम तुरकौलिया पूर्वी पंचायत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मुखिया बेबी आलम के पति है। इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।वही पिस्तौल लहराते दो युवकों का वीडियो वायरल होने पर दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।