NEWSPR डेस्क। जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों को त्योहार में कोरोना से सावधानी बरतनें की अपील करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि त्योहारों में भी कोरोना से सतर्कता बेहद जरूरी है। इसलिए कोरोना नियमों के अनरूप ही त्योहार मनाएं।
बता दें कि देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। नवरात्री शुरू होने वाली है। इसके साथ ही तमाम त्योहार एक के बाद एक शुरू हो जाएंगे। देश में त्योहारों की धूम के बीच सरकार ने भी कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के केस कम हैं लेकिन लोगों को तमाम सावधानियां बरतनी जरूरी है।
त्योहारों की धूम धाम के बीच लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसलिए सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी है ताकि वह और उनका परिवार कोरोना से सावधान रहे। इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाके में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग भी मेनटेंन करनी होगी। ताकि कोरोना लोगों का कुछ बिगाड़ न पाए। त्योहारों की तैयारियों की बीच लोग बाहर निकले तो हाथ सेनेटाइज करना न भूलें। घर आने के बाद हाथ धोएं। भीड़ में जितना हो सके लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें। इसके साथ ही सपरिवार पूरे हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं।