बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

Patna Desk

बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

  1. मुजफ्फरपुर : भूमि विवाद में अधेड़ की पीट पीटकर हत्या, मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानीडीह गांव की घटना। तहकीकात में जुटी पुलिस। मृतक के पत्नी ने कराई एफआईआर।
  2. पटना- संविदा पर बहाल पुलिस चालकों को हटाने का मामला, आज सैकड़ों पुलिस चालक कर्मियों ने लगाई गुहार, उनकी सेवा को जारी रखने का सौंपा ज्ञापन, उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के आवास पर पहुंचकर की अपील
  3. बोधगया एयरपोर्ट से उड़ान पर कोरोना का मार जारी 31 जुलाई तक एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो ने भी बुकिंग कैंसिल करने की घोषणा । इंडिगो और एयर इंडिया के विमानों की उड़ान कैंसिल होने से यात्री अब पटना व रांची की ओर से रुख करने लगे हैं।
  4. पटना-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान, अस्पतालों को दवा की आपूर्ति की जा रही है, दवा की कमी पूरे देश में है, लेकिन बिहार में लगातार दवा की आपूर्ति की जा रही है, अगले 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका देने का जो लक्ष्य रखा गया है उसे पूरा किया जाएगा
  5. गोपालगंज- ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, ट्रक छोड़ ड्राइवर व तस्कर हुआ फरार, उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना के हरखुआ में की कारवाई
  6. बाढ़- घरेलू विवाद में 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, पंडारक थाना क्षेत्र के कोनंदी गांव की घटना
  7. NALANDA – आपसी विवाद में युवक को मारी गोली । इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती ।। सरमेरा थाना इलाके के धनामा काजीचक गांव की घटना ।
  8. NALANDA – पाइप बदलने के दौरान करंट के चपेट में आने से अधेड़ की मौत । बिहार थाना इलाके के आनंद नगर मोहल्ले की घटना ।
  9. गोपालगंज – 40 वर्षीय व्यक्ति की पानी में तैरता हुआ मिला शव। हत्या कर पुलिया के नीचे फेंके जाने की जताई जा रही है आशंका। मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को बरामद कर जांच में जुटी। फुलवरिया के कोयलादेवा गांव के समीप का मामला
  10. मधुबनी –22 वर्षीय युवक ने फंदे से झूल कर किया आत्महत्या । नगर थाना क्षेत्र के लहेरीयागंज की घटना ।
  11. बेगूसराय- साइकिल सवार व्यक्ति की बिजली की तार की चपेट में आने से हुई मौत। गढ़हारा ओपी के राजवाड़ा गांव के निकट की घटना। डेयरी में काम कर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
  12. दिल्ली –बिहार के पथ निर्माणमंत्री नितिन नवीन की आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से होगी मुलाकात , बिहार से जुड़े एक लाख 17 हजार करोड़ की राष्ट्रीय राज्यमार्ग परियोजनाओं से जुड़े कार्यो कि होगी समीक्षा ।
  13. मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट,पछुआ हवा के कारण बारिश में आएगी थोड़ी कमी ,वज्रपात की घटना में हो सकती है वृद्धि 23 जून तक ऐसा ही रहेगा मौसम ।
Share This Article