बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

Patna Desk

NEWSPR/PATNA DESK : दिल्ली —केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर नीतीश का बयान प्रधान मंत्री क्या करेंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

  1. दिल्ली — एलजेपी में टूट पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी।कहा एलजेपी की टूट में जदयू का कोई हाथ नहीं। ये उन लोगों का आपसी का मामला है।
  2. मुख्यमंत्री वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 76वीं बैठक में हुए शामिल मुख्य बिन्दु- हर ग्राम पंचायतों में बैंकों की शाखा खोली जाए। सी0डी0 रेाियो बढ़ाएं और इसे राष्ट्रीय स्तर के लक्ष्य तक लाने की कोशिश करें।
  3. बिहार प्रशासनिक सेवा के 9 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है, पूर्णिया के अपर जिला दंडाधिकारी को कला एवं संस्कृति विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है, पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे कई पदाधिकारियों को विभिन्न विभागों में उप सचिव के पद पर भेजा गया है
  4. बिहार में मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की संभावना पूरब और उत्तर जिलों में होगी सामान्य बारिश राज्य में तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना
  5. बाढ़- पूर्वा ट्रेन से गिरकर युवक घायल, घायल युवक को पीएमसीएच किया गया रेफर, बाढ़ रेलवे स्टेशन की घटना
  6. पटना- नवादा के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर पर भ्रष्टाचार का मामला, HC ने जांच में विलंब पर राज्य सरकार से किया जवाबतलब, पूरे मामले पर 2 हफ्ते में जानकारी देने का दिया आदेश दिया, दो सप्ताह बाद मामले पर होगी अगली सुनवाई
  7. जमुई-2 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, दोनों पर कई नक्सल मामले है दर्ज, अभियान में जिला पुलिस बल के साथ CRPF के जवान थे शामिल
  8. पटनासिटी- करंट लगने से युवक की मौत, घर के अंदर बिजली उपकरण बनाने के दौरान हुआ हादसा, फतुहा थाना क्षेत्र के जयनंदनपुर गांव का मामला
  9. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दो साल हुए पूरे, आज सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों के साथ होगी विडियो कन्फ्रेसिंग, संसदीय कार्यों पर होगी चर्चा,विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना के चलते विधानसभा की विभिन्न समितियों की बैठक डेढ़ माह से नहीं हुई
  10. पटना- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल का उद्घाटन, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया उद्घाटन, विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का बयान, कोरोना के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा विधायकी कार्य
  11. चिराग को लेकर पारस का बड़ा बयान ‘चिराग़ पासवान मेरा बेटा है,मैं चिराग की आशीर्वाद-यात्रा में तन-मन-धन से साथ हूं। वह इसे महाभारत की लड़ाई कहता है, तो हम 5 सांसद पूरे पांच पांडव हैं। चिराग को अलग करना इसलिए जरूरी था, क्योंकि पार्टी का ग्राफ खत्म हो रहा था।’
Share This Article