NEWSPR/DESK : बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स
- पटना- नीतीश कुमार आज दिल्ली से लौटेंगे पटना अपने आंख का ऑपरेशन कराने गए थे एम्स 1 सप्ताह बाद सीएम नीतीश लौट रहे पटना
- मधुबनी- लगातार हो रही बारिश से हजारों घर में घुसा पानी जल निकासी नहीं होने से हुई समस्या बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ गांव का मामला
- बगहा- गंडक नदी में नाव पलटी, नाव पर 9 लोग थे सवार, स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू कर 6 लोगों को बचाया, 3 लोगों की तलाश जारी, बगहा के कैलाशनगर से दियारा खेती के लिए जा रहे थे सभी
- मधुबनी- भूमि विवाद में चली गोली, 5 घायल फुलपरास थाना क्षेत्र के द्वारम गांव की घटना
- बगहा गंडक नदी में नाव पलटी , नाव पर 9 लोग थे सवार स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू कर 6 लोगों को बचाया, 3 लोग अभी भी गंडक नदी में लापता ,बगहा के कैलाशनगर से दियारा खेती के लिए जा रहे थे सभी, सूचना के बाद पहुंची प्रशासनिक टीम, गंडक नदी में डूबे रहेंगे सभी लोगों की तलाश जारी।
- बिहटा—नौबतपुर खगौल रोड को ग्रामीणों ने किया जाम, करनी सेना के अध्यक्ष बी के सिंह पर रास्ता रोकने का लगा रहें है ग्रामीण आरोप, 5 दिन पहले भी ग्रामीणों से हुआ था बिवाद। ग्रामीण वर्षों पुराना रास्ता बंद करने का लगा रहें है आरोप, भेलूरा रामपुर और कोर्रा गांव के ग्रामीण आक्रोशित,
- मधुबनी — बेनीपट्टी के बगबासा गांव के खिरोई नदी में SDRF की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी । कल खिरोई नदी में दो जुड़वा भाई गए थे स्नान करने । एक डूबा । अबतक नही मिला शव ।
- अरवल- राइफल एव 10 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार। किंजर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
- -छपरा- एक दिन पूर्व से लापता युवती का शव बरामद। मृतिका के चेहरे पर गहरे घाव के निशान।धारदार हथियार से मारकर हत्या होने की आशंका। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लेरुआ पांडेय टोला बँसवारी में मिला शव। शव की पहचान सुरेश प्रसाद की पुत्री 15 वर्षीया पुत्री बली कुमारी के रूप में हुई।
- मुजफ्फरपुर -बाइक सवार व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग. अहियापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर में वारदात. तहकीकात में जुटी पुलिस, सुबह 6 :12 की घटना..!
- छपरा- चाकू मार युवक की हत्या। नगर थाना के कटहरीबाग मोहल्ले की घटना। मंगलवार की देर रात हुई घटना में आरोपी गिरफ्तार। मृतक युवक की पहचान में जुटी पुलिस।
- छपरा- मंडल कारा छपरा में पुलिस प्रशासन की संयुक्त छापेमारी। एसपी , डीडीसी सारण के नेतृत्व में चल रही है छापेमारी।
- पटना –कुख्यात हथियार तस्कर शंभू यादव अपने चार साथियों के साथ गिरफ्तार एसटीएफ की कार्रवाई किंजर से हुई गिरफ्तारी, कारवाइन 9mm रेगुलर एक, कैटरीज 11 , 9 मोबाइल एक कार के साथ दो लाख 85 हजार बरामद, इनकी निशानदेही पर एसटीएफ की छापेमारी चल रही है !
- पटना हाई कोर्ट ने दानापुर कैंटोनमेंट एरिया के सैनिक चौक पर किये जा रहे बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट के निर्माण को हटाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोई राहत नहीं दी। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता की याचिका पर सुनवाई की।
- मुजफ्फरपुर : कथैया थानाध्यक्ष को मोबाइल पर फोन कर धमकी देने के आरोप में कथैया भाजपा मंडल अध्यक्ष को देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल. एएसपी वेस्ट ने किया पुष्टि, थानाध्यक्ष कथैया को मोबाइल पर फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी देने का मामला..!
- आरा:– 15 मोटरसाइकिल समेत 3 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार.. जिले में बढ़ते मोटरसाइकिल चोरों का आतंक को देखते हुए भोजपुर पुलिस अधीक्षक राकेश दुबे की टीम की बड़ी कार्यवाई…जिले में अलग अलग जगहों से 15 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद,तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार..
- 6 जुलाई को वर्ग 1 से 5 तक के लिए जिला मुख्यालय में काउंसलिंग की जाएगी, प्रखंड नियोजन इकाई जिला मुख्यालय में 7 जुलाई को वर्ग 6 से 8 के लिए काउंसलिंग करेगी, जबकि 8 तारीख को 1 से लेकर 5 तक के लिए काउंसलिंग होगा, पंचायत नियोजन इकाई प्रखंड में 12 जुलाई को काउंसलिंग होगा
- शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग की तारीख में संशोधन किया है इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है नगर निकाय क्षेत्र के लिए नियोजन की काउंसलिंग अब 5 और 6 जुलाई को होगी, नगर निकाय क्षेत्र में 5 जुलाई को वर्ग 6 से 8 तक के लिए