शाम 6 बजे बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

Patna Desk
  1. भूमि विवाद में दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प । झड़प में एक व्यक्ति घायल, इलाज के दौरान हुई घायल की मौत । खैरा थानाक्षेत्र के कागेशर इलाके की घटना ।
  2. मधुबनी –मॉनसून ने दिया दस्तक । नेपाल सहित जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रो में हो रही है बारिश । नेपाल में बारिश से कोशी ,कमला ,भुतही,सहित अधवारा समूह की नदियों में उफान की आशंका
  3. हाजीपुर– भगवानपुर थाना के सतपुरा के पास बीती रात डाक पार्सल भान लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता । भगवानपुर थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला से लूटी गई डाक पार्सल भान को किया बरामद, आल्टो गाड़ी सवार अपराधी ने दिया था लूट की घटना को अंजाम
  4. बेगूसराय—24 घंटे में 11 नए लोग हुए कोरोना संक्रमित। इलाज के दौरान 20 मरीज हुए स्वस्थ। बेगूसराय में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 191 इलाज के दौरान अब तक 310 मरीजों की हो चुकी है मौत। जिले में अब तक 26256 लोग हुए हैं कोरोना से संक्रमित
  5. पटनासिटी :- आकाशीय बिजली ने ढाया कहर , ठनका गिरने से 4 लोगों की मौत , दो लोग घायल , फतुहा रेलवे स्टेशन के पास बट वृक्ष के नीचे हुई घटना । 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए इनको पटना पीएमसीएच भेजा गया ।
  6. पटना — कोरोना को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी मौत के आकड़े को लेकर कोर्ट ने गहरी नराजगी व्यक्त किया है । सरकार की ओर से बताया गया कि इस तरह से मौत के आंकड़े अचानक बढ़ने के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी और जिम्मेदार होंगे,उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी
  7. हाईकोर्ट में कोरोना को लेकर हुई सुनवाई हलफनामा में बताया गया कि 7 जून,2021को Covid 19 के 5424 पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु की जानकारी दी गई। 8 जून,2021को संशोधित रिपोर्ट में इनकी संख्या 9375 Covid 19 मरीजों की मृत्यु बताई गई
  8. आरा के युवा कारोबारी मंजय सिंह की कोरोना से मौत कोरोना संक्रमण के बाद पटना एम्स में दो माह से जारी था इलाज पूर्व जिला पार्षद स्व. अशोक सिंह के बड़े बेटे थे 36 साल के मंजय सिंह स्वस्तिक ईंट नाम से चलता है फर्म, आरा के महाराजा हाता में है निवास
  9. पटना – मांझी तेज प्रताप के बीच मुलाकात खत्म। दोनों ने मीडिया से कहॉ ये परिवारिक मिलन है इसका कोई राजनैतिक मतलब नहीं है ।
  10. बाढ़— हथियार के साथ अपराधी रोहित कुमार गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की हो रही थी तैयारी सूचना के आधार पर सक्सोहरा थानाध्यक्ष ने की कार्रवाई
  11. सहरसा से दिल्ली जा रही बस हाईटेंशन तार की चपेट में आया। करंट लगने से बस पर सवार एक यात्री की मौत हो गयी है और आधा दर्जन घायल हो गया है। 40 से 50 लोग बस में सवार थे और सहरसा से दिल्ली जाने के दौरान सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप बस में विधुत स्पर्श से आग लग गयी ।
  12. मधुबनी–शहर के प्रशिद्ध चिकित्सक दंपति की मौत से शोक की लहर । बीते कल डॉक्टर सुमन नायक की कोरोना से हुई मौत । आज उनकी पत्नी रेणु नायक की भी होगई कोरोना से मौत ।
  13. नवादा–गोली लगने से 38 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत, युवक अपने घर गरीबा गांव से रजौली अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था इसी दौरान मधुकाँन कंपनी के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया ।पुलिस मामले की जांच शुरु दी है ।
Share This Article