आज दोपहर बिहार से जुड़ी तमाम अपडेट्स

Patna Desk

पटना- पशुपति पारस के समर्थकों ने लोजपा ऑफिस पहुंचकर पशुपति पारस के नेम प्लेट को साफ किया और एक बार फिर पशुपति पारस का नेम प्लेट को लगा दिया, वहीं दूसरी तरफ पशुपति पारस के 4 बजे लोजपा ऑफिस पहुंचने की संभावना के बीच बैंड बाजे के साथ स्वागत की तैयारी हुई शुरू

 

गोपालगंज- तीन बाइक समेत 267 बोतल देशी शराब जब्त, मामले में 4 तस्कर गिरफ्तार, विशम्भरपुर पुलिस ने रामपुर मुकुंद गांव के समीप की कार्रवाई

 

गोपालगंज- गंडक में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर हाई अलर्ट, जिला अधिकारी ने बीडीओ, सीओ को अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए दिए निर्देश, तटबंध के अंदर बसे लोगों को ऊंचे व सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए की जा रही अपील

 

बिहार में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, थंडर स्टॉर्म , के साथ वज्रपात की संभावना, पटना, वैशाली, सारण, गया, जहानाबाद, समस्तीपुर, अरवल भोजपुर में जारी किया अलर्ट

 

दानापुर बीआरसी में गलवान के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, अमर जवान के प्रतीक पर पुष्पांजलि कर बीआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आलोक खुराना ने दिया सलामी, कहा कि गलवान के शहादत का एक वर्ष हो गया आज उनके स्मरण में वॉर मेमोरियल में दी गई श्रद्धांजलि

 

गोपालगंज- वाल्मीकि नगर बराज से छोड़ा गया 4 लाख 4000 हजार क्यूसेक पानी, तटबंधों पर बढ़ेगा दबाव, जिला प्रशासन ने की लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील, सदर प्रखंड के कटघरवा, मकसूदपुर, सहित कई गांवों से शुरू हुआ लोगों का पलायन

 

बाढ़- नगर परिषद सफाई कर्मी का हड़ताल खत्म, एसडीएम, एएसपी, नगर अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई पार्षद मौजूद, उचित मांगों को मानने का दिया आश्वासन

 

लखीसराय- रेलवे ट्रैक के समीप से युवक का शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, चानन थाना क्षेत्र के इटौन गांव की घटना

 

वाल्मीकिनगर गंडक बराज 4लाख 4हजार क्यूशेक छोड़ा पानी

नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो बारिश से गंडक नदी की जलस्तर में बृद्धि

दियारा इलाके के गांव में फैलने लगा गंडक नदी का पानी

जिला प्रसाशन ने निचले इलाके में बसे ग्रामीणों को ऊँचे स्थान पर जाने का किया अपील

 

मधुबनी— झारफुक के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म । ढोंगी ओझा गिरफ्तार । राजनगर थाना क्षेत्र की घटना ।

 

लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष सुमन के आवास में लगी आग आग से अफरा-तफरी का माहौल दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, आग लगने के कारण संतोष सुमन अपने परिवार के साथ फ्लैट के बाहर हैं फिलहाल पुलिस पहुंची है सचिवालय थाना क्षेत्र का मामला आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है,

 

गोपालगंज – वाल्मीकि नगर बराज से छोड़ा गया 3 लाख 72 हजार 800 क्यूसेक पानी। तटबंधों पर बढ़ेगा दबाव। अगला 48 घन्टा अहम। 4 लाख क्यूसेक पानी तक आने की संभावना।

 

पटना : बीपीएससी कर्मी द्वारा रेप मामला

डीएनए टेस्ट कराने के लिए पीड़िता काे आज पीएमसीएच में कराया जाएगा एडमिट।

आराेपी बीपीएससी के कर्मी का भी हाेगा डीएनए टेस्ट

तीन माह से कर रहा था याैनशाेषणा, पीड़िता 5 माह की है गर्भवती

 

पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से आज कुल 97 बसों का आवागमन हुआ शुरु । आदेश की अवहेलना करने के कारण कुल 13 बसों से ₹34500 के जुर्माना राशि की वसुली की गई।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को आईएसबीटी में शिफ्ट किया जाना है।

Share This Article