चार दिवसीय लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा ऊगते हुए उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया। बता दे न्यूजपिआर की सीईओ और सीएमडी के घर भी छठ का महान पर्व मनाया गया। छठ व्रतियों ने डूबते हुए और ऊगते हुए उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और इसके बाद व्रत का पारण किया।
वही इस मौके पर उनके घर के सभी सदस्य मौजूद रहे। सपरिवार उदयीमान सूर्य को अर्घ्यं देते हुए देखे गए। वही महाव्रत को लेकर मान्यता है कि छठी मैया निसंतान दांपतियों को संतान का वर्दान देती हैं और घर की सुख-समृद्धी का भी आशीर्वाद देती है इस वजह से महिलाएं छठ पर्व का व्रत रखती है जिससे उनकी संतान को दीर्घायु की प्राप्ति होती है और जिनकी संतान नहीं हैं, उन विवाहित दंपतियों को संतान का सुख प्राप्त होती है इस व्रत को पूरे नियम के साथ किया जाता है।
Comments are closed.