बिग ब्रेकिंग न्यूज़ औरंगाबाद में न्युज PR खबर का बहुत बड़ा असर देखने को मिला है। जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले महिला सकुशल अपने घर वापस आ गई है। नगर थाना क्षेत्र के विराट मोहल्ला स्थित दर्जी मोहल्ला की एक 45 वर्षीय महिला कलाम अंसारी की पत्नी कशीदा खातून मॉर्निंग वॉक के दौरान लापता हो गई थी।
जिसके बाद न्युज PR ने इस खबर को प्रमुखता से छापी जिसके बाद महिला सकुशल घर वापस आ गई है।महिला के पुत्र कहां की शंख दान सभी सहयोग योग की आभार व्यक्त करता हूं।