NEWSPR DESK पटनाः न्यूज़पीआर मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव और सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने आए अतिथिय़ों को रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया। साथ ही आए लोगों ने स्वरुचि भोज का भी आनंद उठाया। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले होली की आप सभी लोगों को हार्दिक बधाई। होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है।
पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है। होली भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है। इन्होंने होली को खुशी के साथ मनाने की अपील की और कहा कि होली को रंगीन ही अपनों के साथ बनाए रखें रंगहीन बनाने वालों से हमेशा दूरी बनाकर रखें। वहीं न्यूज पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि होली का त्योहार राधा-कृष्ण के पावन प्रेम की याद में मनाया जाता है। होली की कथा के अनुसार एक बार बाल-गोपाल ने माता यशोदा से पूछा कि वे स्वयं राधा रानी की तरह गोरे क्यों नहीं हैं। तब यशोदा ने मज़ाक में ही कृष्णा से कह दिया कि अगर वे राधा के चेहरे पर रंग लगा देंगे तो उनका रंग भी कन्हैया की ही तरह हो जाएगा।
होली रंगों का त्योहार है इस मौके पर सभी अपने-अपने तरीके से इसको इंज्वॉय करते हैं। न्यूज़पीआर इस आयोजन को और भव्य तरीके से हर साल मनाता है। इस अवसर पर अपने उपभोक्ताओं के साथ भी होली का उत्सव मनाते हैं तथा उनको उपहार भी भेंट की।