न्यूज पीआर की CEO पूजा श्रीवास्तव ने धूमधाम से मनाया हरतालिका तीज का त्योहार, प्रदेशवासियों को दी तीज की शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्कन्यूज पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने अपने पटना स्थित आवास पर हरतालिका तीज का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया। पूजा श्रीवास्तव ने हरतालिका तीज पर्व पर निर्जला उपवास रखते हुए पूजा अर्चना की साथ ही उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती से अपने सुहाग की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए उनके लंबे उम्र की कामना की। वहीं तीज के शुभ अवसर पर उन्होंने पूरे बिहारवासियों समेत देशवासियों को तीज की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि तीज हर महिला के जीवन में खुशिहाली, सुख और समृद्धी लेकर आए।

तीज के शुभ अवसर पर पूजा श्रीवास्तव माथे पर लाल चुनरी ओढ़ कर बिल्कुल नई नवेली सुहागन की तरह पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ पति न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। आज के दिन उन्होंने अपने पति के लंबे उम्र के लिए निर्जला उपवास रखा और पूरे मन से भगवान शिव के सामने पूजा की।

वहीं इस मौके पर पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि देश भर की सुहागन महिलाओं ने आज तीज का व्रत रखा है। आज का दिन किसी भी महिला के लिए बेहद खास है। बिहार के संस्कृती में तीज त्योहार का खास महत्व है। बिहार की सभी महिलाएं तीज का व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयू के लिए व्रत रखती हैं। इसके साथ ही कुंवारी कन्या भी अच्छे वर पाने की चाहत में व्रत रखती हैं।

ऐसी मान्‍यता है कि मां पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए यह व्रत रखा था। माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया। इसके बाद माता पार्वती के कठोर तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन देकर अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। तब से ही अच्छे पति की कामना और लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखा जाता है।

Share This Article