आईटीबीपी का 60वां स्थापना दिवस: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी हार्दिक बधाई, देश की सुरक्षा में लगे ITBP शूरवीरों को किया नमन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आईटीबीपी के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने देश की सुरक्षा में हिम सीमा पर तैनात सभी शूरवीरों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हिम सीमा पर आईटीबीपी के शूरवीर हर पाल भारत की रक्षा मं खड़े हैं। उनके अदम्य साहस को वह नमन करते हैं।

आईटीबीपी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की पांच शाखाओं में से एक है। यह बल उत्तरी सीमाओं पर निगरानी रखता है। इसके सथ ही सीमा उल्लंघन को रोकता है। यह अवैध आव्रजन, सीमा पार से तस्करी इत्यादी की निगरानी करता है और देश में शांति बनाए रखने में अहम भूमिका का निर्वाह करता है। आपदा के समय ये बल मानवीय मूल्यों से सराहनीय कार्य करता है। देश के लोगों की जान की सुरक्षा करते हुए अपनी जान जोखिम में डालता है।

बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को हुई। वर्तमान में यह प्राथमिकत: लद्दाख में काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश में जाचेप ला तक 3,488 किमी. लंबी भारत-चीन सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात है। इसके अलावा यह बल कई आंतरिक सुरक्षा कर्तव्‍यों एवं छत्‍तीसगढ में वामपंथी उग्रवाद के विरूद्ध अभियानों में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा।

Share This Article