NEWSPR डेस्क। आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है और इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इस मौके पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने मां के सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि मां मां कात्यायनी की भक्ति से सभी भक्तों को धन-धान्य एवं सुख समृद्धि से अभिसिचित करें।
मां कात्यायनी के मंत्र
ॐ कात्यायिनी देव्ये नमः।
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥
कात्यायनी महामाये , महायोगिन्यधीश्वरी
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।।
चंद्र हासोज्ज वलकरा शार्दूलवर वाहना।
कात्यायनी शुभंदद्या देवी दानव घातिनि।
पूजा विधि
मां कात्यायनी की पूजा नवरात्रि की षष्ठी तिथि को होती है। इस दिन प्रातः काल में स्नान आदि से निवृत्त होकर मां की प्रतिमा की स्थापना करें। सबसे पहले मां का गंगा जल से आचमन करें। इसके बाद मां को रोली,अक्षत से अर्पित कर धूप, दीप से पूजन करें।