भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पहली पुण्यतिथि आज: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके पुण्यतिथि पर नमन करते हुए सादर श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का राजनीति में योगदान हमेशा अविस्मरणीय  रहेगा। एक अच्छे राजनेता के रूप में भारतवासी सदा उन्हें याद करेंगे।

बता दें कि बीते साल प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के स्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी। जिसके बाद उनका निधन हो गया। प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर, 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुआ था, शुरुआती पढ़ाई भी उन्होंने गृह जिले से ही की थी।

6 दशक तक के अपने राजनीतिक जीवन में प्रणब मुखर्जी ने हर वो मंत्रालय और पद संभाला है, जो राजनीतिक जीवन में काफी बड़ा माना जाता है। साल 2012 में प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति बनाया गया, वो 2017 तक इस पद पर रहे। इस दौरान शुरुआती साल में मनमोहन सिंह और अंतिम वर्षों में नरेंद्र मोदी के साथ बने थे। साल 2019 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था। जिसके 1 साल बाद ही कोरोना काल में उनका निधन हो गया।

Share This Article