NEWSPR डेस्क। जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने टाटा समूह के पहले चेयरमैन सर दोराबजी टाटा को उनकी जयंती पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही उन्होंने सर दोराबजी टाटा को याद करते हुए कहा कि देश के औद्योगिक विकास में उनका बड़ा योगदान रहा है। सभी भारतीय उनके कार्यों का सम्मान करते हुए उन्हें हमेशा याद रखेंगे। बता दें कि सर दोराबजी टाटा का जन्म 27 अगस्त 1859 में मुंबई में हुआ था। वह भी अपने पिता की तरह ही अपने विचार रखते थे और उनका मनना था कि उनकी संपत्ति का उपयोग रचनात्मक कार्यों में हो।
उन्होंने अपनी पत्नी की स्मृति में भारत का सबसे पहला गैर सांप्रदायिक परोपकारी ट्रस्ट की स्थापना की थी। वहीं दोराबजी टाटा के आग्रह के बाद उनकी संपत्ति इनोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, नया सीखने के लिए बिना किसी राष्ट्रीयता या धर्म के भेदभाव बिना खर्च किया गया। अपनी पत्नी की मौत के बाद उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना की और अपनी सारी संपत्ति दान कर दी थी।
3 जून 1932 को जर्मनी के बैड किसिंजर में सर दोराबजी टाटा ने अंतिम सांस ली। उन्हें ब्रूकवुड क्रीमेट्री इंगलैंड में उनकी पत्नी लेडी मेहरबाई टाटा की समाधि के बगल में ही दफनाया गया।