महाराणा प्रताप की आज जयंती, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि, जानिए उनसे जुड़े कुछ किस्से

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज 9 मई है और आज ही के दिन 1540 सन् में मेवाड़ के महान राजपूत साशक महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था। हर साल आज के दिन उनकी जयंती मनाई जाती। वहीं जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उनकी जयंती पर उनको नमन करते हुए याद किया और उनको श्रद्धांजलि दी है। सोलहवी शताब्दी में महाराणा प्रताप ऐसे शासक थे जो मुगल बादशाह अकबर को लगातार टक्कर देते रहे।

महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध काफी चर्चित है क्योंकि महाभारत की तरह यह युद्ध भी दोनों पक्षों के लिए काफी विनाशकारी सिद्ध हुआ था। महाराणा प्रताप भले ही अकबर से युद्ध हार गए थे, लेकिन अकबर भी महाराणा की बहादुरी शौर्य, सहनशक्ति की प्रशंसा करता था। महाराणा प्रताप का जन्म महाराजा उदयसिंह एवं माता राणी जीवत कंवर के घर में हुआ था।

उन्हें बचपन और युवावस्था में कीका नाम से भी पुकारा जाता था। इसके अलावा हल्दीघाटी युद्ध के दौरान जब मुगल सेना महाराणा के पीछे पड़ी थी, तब चेतक ने राणा को अपनी पीठ पर बिठाकर, कई फीट लंबे नाले को छलांग लगा कर पार किया था। आज भी हल्दी घाटी में चेतक की समाधि बनी हुई है। वहीं 1596 में शिकार खेलते समय उन्हें चोट लगी जिससे वह कभी उबर नहीं पाए। 19 जनवरी 1597 को सिर्फ 57 वर्ष आयु में चावड़ में उनका निधन हो गया।

Share This Article