स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के आठवें राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमण की जयंती, पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अप्रतिम प्रतिभा के धनी, कुशल राजनेता एवं देश के आठवें राष्ट्रपति के रूप में अपना अहम योगदान देने वाले रामस्वामी वेंकटरमण जी की आज जयंती है। इस मौके पर पीआर कंस्ट्रक्शन और न्यूज पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने नमन करते हुए वेंकटरमन को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। जयंती के मौके पर आज पूरा देश उनको याद कर रहा है। वेंकटरमन का जन्‍म 4 दिसंबर 1910 को तमिलनाडु में तंजौर के निकट पट्टुकोट्टय में हुआ था. रामास्वामी वेंकटरमण एक भारतीय विधिवेत्ता, स्वाधीनता सैनानी, राजनेता और देश के आठवें राष्ट्रपति थे।

राष्ट्रपति बनने से पूर्व वेंकटरमन करीब चार साल तक भारत के उपराष्ट्रपति भी रहे। वेंकटरमण की प्रारंभिक शिक्षा तंजौर में ही पूरी हुई. इसके बाद उन्होंने मद्रास के ही लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की। साल 1935 में वे मद्रास हाईकोर्ट में वकालत करने लगे और साल 1951 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू कर दी। उन्होंने महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आन्दोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी। अगस्त 1984 में उन्हें भारत का उप राष्ट्रपति चुना गया और 25 जुलाई 1987 को वे भारत के आठवें राष्ट्रपति चुने गए।

 

Share This Article