NEWSPR LIVE : प्रखंड स्तरीय विद्यालय दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर हुई अहम बैठक

Patna Desk

 

 

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

 

प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी क़े अध्य्क्षता में सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक आहूत की गई। जिसमे दक्षः खेल से सम्बन्धी सभी आवश्यक देशों को बताया गया। जिसमें प्रखंड भगवानपुर के विद्यालयों में प्रचलित कबड्डी, खो खो, फुटबॉल, एथलेटिक, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, भारतोलन, और योगा का प्रतियोगिता कराया जाएगा ।

यह प्रतियोगिता अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग में कराया जाए जाएगा । एथलेटिक अंडर फोर्टीन बालक बालिका 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर हाई जंप लॉन्ग जंप शॉट पुट और डिसकस तथा अंडर-17 बालक बालिका में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर पंद्रह सौ मीटर 3000 मीटर हाई जंप लॉन्ग जंप डिस्कस थ्रो शॉट पुट जैवलिन थ्रो तथा अंडर-19 बालक बालिका स्पर्धा में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर पंद्रह सौ मीटर 3000 मीटर हाई जंप लॉन्ग जंप शॉट पुट डिस्कस तथा जैवलिन थ्रो कराया जाएगा ।

बैठक में बताया गया कि दलिया फेल अंडर पुट्टिंग अंडर-17 अंडर-19 बालक बालिका वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या कबड्डी में 12 खो खो में 12 फुटबॉल 16 वॉलीबॉल में 12 बैडमिंटन मैं दो धार तोलन में 10 जोगा में 8 खिलाड़ी भाग लेंगे ।

वहीं कबड्डी में खिलाड़ियों का वजन अंडर फोर्टीन वर्ग में बालक का 48 केजी बालिका का 45 केजी अंडर-17 में बालक वर्ग का 54 केजी बालिका वर्ग में 50 केजी अंडर-19 में बालक में 65 केजी बालिका में 59 केजी रहेगा । प्रतियोगिता की तिथि 7 जनवरी 2023 9 जनवरी 2023 तक उच्च विद्यालय भगवानपुर क्यों खेल मैदान में संपन्न होगा का निर्णय लिया सभी खिलाड़ियों का 4 जनवरी 2023 तक प्रखंड कार्यालय में निबंधन कराना आवश्यक है।

बैठक में कहा कि सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया जाता है कि आप अपने विद्यालय में उपरोक्त खेल कराना सुनिश्चित करेंगे।

Share This Article