सासाराम। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का बारीकी से आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम एसपी ने ईवीएम वीवीपैट के रख-रखाव एवं वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वेयर हाउस मे बीयू 611 एवं सीयू 1444 भंडारित है तथा उपरोक्त सीयू को चुनाव हेतु राजस्थान भेजा जाना है। जिसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय स्थित एक ही परिसर में दो वेयरहाउस हैं। पुराने वेयरहाउस में एम-2 मॉडल के बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं।
जबकि नए वेयरहाउस में एम-3 मॉडल के आधुनिक बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जिसे भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के आलोक में ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का प्रत्येक माह निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सीपीआई के सत्तार अंसारी, एनसीपी जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह, राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, राजेन्द्र पासवान, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि शमशुल हक अंसारी एवं जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस के कमलेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।