औरंगाबाद थ्रेसर की चिंगारी से 12 बीघा में रखें धान की बोझा जल जलकर राख हो गई आग की लपट इतना तेज थी उसके चपेट में एक ट्रैक्टर और थ्रेशर मशीन भी जलकर राख हो गई घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के डिडिर गांव की है खलिहान में रखे धान की बोझे की कटाई चल रही थी तभी थ्रेसर मशीन से अचानक चिंगारी निकली जिससे बाद 12 बीघा में रखे धान की बोझे जलकर राख हो गई आग की लपटें इतनी तेज थी उसके चपेट में एक थ्रेसर मशीन और ट्रैक्टर और धू-धू कर जलने लगी जिसके बाद किसानों ने आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया किसानों ने बताया कि आग लगने से लगभग 10 लाख रुपए के नुकसान हुई है जिससे कि किसान अब दाने-दाने को मोहताज होगा