औरंगाबाद में नववर्ष का लोगों के द्वारा बीती रात 12 बजे से ही स्वागत किया जा रहा है।लेकिन नववर्ष के दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा अर्चना कर की गई। जिलावासियों ने विभिन्न मंदिरों में भगवान की अर्चना की और पूरा वर्ष मंगलमय हो इसकी कामना की।भगवान भास्कर की पवित्र नगरी देव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और उनके द्वारा भगवान के समक्ष मत्था टेक स्वास्थ्य, सुख एवं प्रसन्नता की कामना की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जिले में प्रेम भाईचारा एवं शांति बनी रहे इसकी कामना की।