कैमुर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
एक फरवरी से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा का शुभारंभ हो गया है। इसी तरह कैमूर जिले के 25 केंद्रों को इंटर परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1 फरवरी बुधवार से इंटर की परीक्षा का शुभारंभ हो गया है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा परीक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।
वही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है। इंटर परीक्षा का शुभारंभ एक तरफ जहां मां वहीं दूसरी तरफ मोहनिया और भभुआ शहर में जाम का सिलसिला भी बढ़ गया। सुबह 8:00 से 10:00 तक और दोपहर में 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक और शाम में 5:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक जाम का सिलसिला चलता रहा। जाम को छुड़ाने के लिए यातायात पुलिस चौक चौराहों पर तैनात रहे। एकता चौक जयप्रकाश चौक पटेल चौक इत्यादि चौराहों पर जाने के लिए दिन भर यह पुलिस के पसीने छूटते नजर आया। लगभग 25 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के कारण भभुआ और मोहनिया शहर में दबाव बढ़ गया है।