NEWSPR LIVE : चुनाव संपन्न होने के बाद भी काम नहीं हुआ वार्ड पार्षदों से जुड़े विवाद

Patna Desk

 

 

भले ही बिहारशरीफ में 51 वार्ड में नगर निगम का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया हो लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद भी वार्ड पार्षदों से जुड़े विवाद कम नहीं रहा है। गौरतलब है कि सभी 51 वार्ड में से 38 वार्ड सदस्यों ने बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर विकास के एजेंडे के मापदंड को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।

जिसमें 38 वार्ड पार्षदों ने शिरकत की। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों ने आपस में मिलकर इस बैठक में इलाके में विकास के कार्य को धरातल पर कैसे उतारा जाए, इस मुद्दे पर चर्चा हुई। वही इस बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों में बिहारशरीफ नगर निगम में किये गए सशक्त समिति कमेटी के गठन को लेकर कई सवाल खड़े किए।

वार्ड पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में इस बार जो सशक्त कमेटी की गठन की गई है उसमें सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को ही जगह दी गई है। जिन महिलाओं को इस सशक्त कमिटी में जगह दी गई है। वह महिला भला विकास के एजेंडे को लेकर कैसे वरीय पदाधिकारियों के सामने अपनी बातों का रखने के काम करेंगे। वार्ड पार्षदों ने कहा कि जिस वक्त सशक्त कमेटी का गठन किया जा रहा था उस वार्ड पार्षदों को क्यों नहीं बुलाया गया।

जिन महिलाओ को शशक्त कमेटी में जगह दी गई है वह सभी अनुभवहीन है। यह सबसे बड़ा मुद्दा है। कहीं ना कहीं मेयर और उपमेयर इस मनमानी रवैया से वार्ड पार्षदों में आक्रोश दिख रहा है। सभी 38 वार्ड पार्षदों ने मेयर और डिप्टी मेयर के विरुद्ध मोर्चा भी खोल दिया है।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

TAGGED:
Share This Article