NEWSPR LIVE : जिला कृषि पदाधिकारी के वेतन निकासी पर डीएम ने लगाई रोक, जानिए वजह

Patna Desk

 

रोहतास। कृषि प्रधान जिला रोहतास में खाद की कालाबाजारी व किल्लत को लेकर लापरवाही बरत रहे जिला कृषि पदाधिकारी के वेतन निकासी पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने रोक लगा दी है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि खाद की कालाबाजारी को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी रोहतास के वेतन पर रोक लगाया गया है।

वहीं जिले के कई उर्वरक दुकानदारों पर भी कार्रवाई किया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिले में किसानों के लिए खाद की उपलब्धता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा खाद को लेकर किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि रोहतास बिहार का समृद्ध व कृषि प्रधान जिला माना जाता है तथा लोग इसे धान का कटोरा भी कहते हैं।

लेकिन विगत कई दिनों से जिले में खाद की कालाबाजारी एवं किल्लत को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी को देखते हुए डीएम ने उक्त कार्रवाई की है। बता दें कि रवि फसल में छिड़काव को लेकर किसान इन दिनों मारे मारे फिर रहे हैं। कहीं आक्रोशित किसान सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं उर्वरक दुकानों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है। हालांकि जिला कृषि पदाधिकारी के लापरवाही को देखते हुए डीएम की इस बड़ी कार्रवाई से कृषि विभाग व उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है तथा किसानों को भी उम्मीद जगी है कि अब उन्हें खाद के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि जिले में किसानों के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो पाती है या नहीं।

TAGGED:
Share This Article