गया, *लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 33 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।*
*संजय मांझी*, ग्राम नवाबीघा, परैया द्वारा अपने घर में आकस्मिक आग लग जाने के उपरांत मुआवजा राशि भुगतान हेतु वाद दायर किया गया था। आज सुनवाई में अंचलाधिकारी, परैया द्वारा बताया गया को आवेदक को अग्नि सहाय मद में क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है।
*राहुल कुमार वर्मा*, ग्राम कुजापी नगर द्वारा भूमि मापी कराए जाने के संबंध में अपील दायर किया गया था। आज सुनवाई में अंचलाधिकारी नगर द्वारा बताया गया कि आवेदक की प्रश्नगत भूमि की मापी करा दिया गया है।
*मानपुर के निवासी जगमोहन मांझी एवं डेल्हा के निवासी मथुरा मांझी* द्वारा बताया गया की भूदान यज्ञ समिति से प्राप्त भूमि को दबंगों द्वारा कब्जा के लिए जाने के कारण अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु शिकायत दर्ज की गई थी। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, मानपुर को स्पष्ट निर्देश दिया कि 1 माह के अंदर प्रश्नगत भूमि का मापी कराकर मामले का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।